मनी आर्डर गुम होने पर पोस्टमास्टर को शिकायती पत्र लिखें।

Getting your Trinity Audio player ready...

सेवा में

डाकपाल महोदय, कूल रोड

लुधियाना

विषय- मनी आर्डर गुम सम्बन्धी शिकायती पत्र।

महोदय,

निवेदन है कि मैंने आपके कार्यालय से 20 दिन पहले एक मनीआर्डर 100 रु० का करवाया था। वह मनीआर्डर मेरे भाई के नाम पर था। पहुंचने का पता डी० ए० वी० होस्टल, कमरा नं0 110 राजपुरा था। आज तक मनीआर्डर उस स्थान पर नहीं पहुंचा है न ही उसकी वापिसी की कोई सूचना है। कृप्या, आप इस मामले की छानबीन करें और शीघ्र अति शीघ्र मनीआर्डर उचित स्थान पर भिजवाएं। आपकी सुविधा के लिए मैं मनीआर्डर की रसीद की प्रतिलिप आपके कार्यालय में भेज रहा हूं। मेरी बिनती है कि दोषी कर्मचारी को अवश्य ही सजा मिलनी चाहिए।

भवदीय

मोहन लाल

18/2 चौड़ा बाजार

लुधियाना

Scroll to Top