|
Getting your Trinity Audio player ready... |
सेवा में
थाना अध्यक्ष, ज्याती नगर,
पटियाला।
विषय- मोटर साईकिल चोरी की सूचना सम्बन्धी पत्र।
महोदय,
निवेदन है कि आज दोपहर को लगभग दो बजे मैं चौड़ा बाजार में पुस्तक खरीदने दुकान में गया। मोटर साईकिल मैंने दुकान के बाहर खड़ा किया। लगभग पन्द्रह मिन्ट के बाद जब मैं पुस्तक लेकर बाहर आया तो अपना मोटर साइकिल न देखकर दंग रह गया। मैंने साथ वाले दुकानदार से भी पूछा ‘इधर-उधर देखा’। परन्तु कुछ पता नहीं चला।
मेरा मोटर साइकिल पलसर था। उसका रंग काला था और नं० पी० बी० 08-1705 है। मोटर साइकिल को ताला लगा कर ही दुकान पर गया था। पिछली प्लेट पर मेरा नाम लिखा है। मैंने यह मोटर साइकिल लवली आटोज से खरीदा था। खरीद का बिल रिपोर्ट भी पत्र के साथ सलंग्न कर दिया है।
महोदय, आप से अनुरोध है कि आप मेरी इस सूचना के आधार पर एफ० आई० आर० दर्ज करें तथा शीघ्र अति शीघ्र मोटर साईकिल ढूंढने की कृपा करें।
निवेदक,
रमन कुमार
12, बसन्त विहार
पटियाला।
दिनाक :