स्कूल के पुस्तकालय में बच्चो के लिए पत्रिकाएं एवं पुस्तकें मंगवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखे।

Getting your Trinity Audio player ready...

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय,

सरकारी विद्यालय,

नाभा।

विषय : विद्यालय के पुस्तकालय में वालोपयोगी पुस्तकों के बारे में प्रार्थना पत्र।

श्री मान जी,

विनम्र निवेदन है कि हमारी पाठ्यपुस्तकों के अभ्यास में ‘योग्यता विस्तार’ शीर्षक के अर्न्तगत कुछ पुस्तक पढ़ने का परामर्श दिया गया है। कल जब मैं विद्यालय के पुस्तकालय में बताई गई पुस्तकें लेने गया तो वहां ऐसी कोई पुस्तक नहीं थी। यह जानकर मुझे बड़ा दुःख हुआ। अतः आप से प्रार्थना है कि पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त ज्ञानवर्धन के लिए बालोपयोगी पुस्तकें विद्यालय के पुस्तकालय के लिए खरीदने की मंजूरी देकर छात्रों को अनुगृहीत करें।

इसी संदर्भ में मेरा एक अन्य निवेदन यह भी है कि पुस्तकालय में चंदा मामा जैसी या अन्य उपयोगी पत्रिकाएं मंगवाने का प्रबन्ध किया जाए। पत्रिकाएं ऐसी हो जिनको पढ़कर बच्चों का ज्ञान बढ़े।

मुझे आशा है कि आप पुस्तकालय के लिए बालोपयोगी पुस्तकें एवं पत्रिकाएं मंगवाने का शीघ्र आदेश देकर हम छात्रों को अनुगृहीत करेगें।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

रमन दीप

कक्षा नवम (ख)

Scroll to Top