Getting your Trinity Audio player ready... |
सेवा में
मुख्याध्यापिका,
आर्य आर्य कन्या हाई स्कूल,
श्रीमति जी,
सविनय निवेदन है कि पिछले रविवार को कक्षा में अंग्रेज़ी का टैस्ट होना था। शनिवार रात को ज्वर हो जाने के कारण मैं टैस्ट नहीं दे पाई। कक्षा इन्चार्ज ने 50 रुपए जुर्माना कर दिया है। मैं एक अति गरीब परिवार से सम्बन्ध रखती हूँ। मेरे पिता जी जुर्माना देने में असमर्थ हैं। आपसे प्रार्थना है कि कृपा करके 50 रुपए जुर्माना माफ कर दिया जा। मैं आपकी अति आभारी हूँ।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
मीना
कक्षा आठवीं ‘बी
तिथि: 4-3-2011