नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारी को अपने मुहल्ले की सफाई के लिए पत्र लिखिए।

Getting your Trinity Audio player ready...

सेवा में

स्वास्थ्य अधिकारी महोदय,

नगर निगम

लुधियाना।

मान्यवर

इस पत्र के माध्यम से हम रोजपार्क मोहल्लाके निवासी आपका ध्यान इस क्षेत्र में व्याप्त गन्दगी की ओर दिलाना चाहते हैं हैं तथा अपनी कठिनाई आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। आशा है कि आप सम्बन्धित अधिकारियों को उचित निर्देश देकर कृतार्थ करेंगे।

हमारी कालोनी में स्थान-स्थान पर कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं जिनके कारण चारों और दर्गन्ध आती रहती है। कूड़े के ढेर से मक्खी और मच्छरों का बढ़ जाना स्वाभाविक है। जरा सी वर्षा हो जाने पर इसमें से और भी दुर्गन्ध आती है जिसके कारण इस क्षेत्र के निवासियों का रहना दूभर हो गया है। वर्षा ऋत आरम्भ होने पर भी इस क्षेत्र में हैजा तथा मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है।

इस क्षेत्र में नियुक्त अधिकारियों से हमने अनेक बार प्रार्थना की, परन्तु खेद है कि उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सफाई कर्मचारी तो हमारी बात सनते ही नहीं। आपसे नम्र निवेदन है कि तत्काल इस समस्या का समाधान करवाएं और सम्बन्धित अधिकारियों को उचित निर्देश देकर कृतार्थ करें।

धन्यवाद

भवदीय

नंदन शर्मा

मोहल्ला निवासी

दिनांक : 4 जून, 2011

Scroll to Top