|
Getting your Trinity Audio player ready... |
सेवा में
थानाध्यक्ष महोदय,
चोकी न० 2
करतारपुर
मान्यवर,
मैं करतारपुर में बानिया मुहल्ले का निवासी हूँ तथा इस पत्र द्वारा गत रात्रि में अपने पड़ोस में हुई चोरी की सूचना आप तक पहुँचाना चाहता हूँ।
गत रात्रि लगभग 11-30 बजे, जब मैं पढ़ रहा था, मैंने अपने पड़ोस में कुछ अजीब सी आवाजें सुनी। जब बाहर निकलकर मैंने देखा, तो पाया कि हमारे पड़ोस के मकान न0 431 का दरवाजा खुला हुआ है तथा भीतरकी बत्ती भी जल रही है। हमारे पड़ोसी श्री शर्मा जी कुछ दिनों से बाहर गएहुए थे, मैंने समझा कि शायद वे आ गए हैं। मैं उत्सुकतावश अपने मित्र को मिलने अन्दर चला गया, तो देखा कि कुछ व्यक्ति सामान बांध रहे थे। इससे पहले कि मैं शोर मचाता वे सामान उठाकर भाग गए। मकान से बाहर निकल कर मैंने शोर मचाया। आसपास के लोग घरों से बाहर निकले, इससे पूर्व ही वे जा चुके थे।
मान्वयवर! इस क्षेत्र में लगता है कि चोरों का कोई गिरोह सक्रिय है। आपसे निवेदन है कि आप चोरों को पकड़वाकर श्री शर्मा जी का सामान दिलवाने का कष्ट करें। आपसे विनती है कि रात की डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को चौकस रहने का आदेश दें जिससे भविष्य में ऐसी घटना फिर न हो।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
अनूप कुमार
करतारपुर
दिनांक : 6 सि0 2011