|
Getting your Trinity Audio player ready... |
10-ए
महावीर मार्ग,
पूज्य पिता जी,
होशियारपुर सादर प्रणाम।
आपको यह शुभ समाचार पढ़कर अत्यन्त प्रसन्नता होगी कि मैं अपनी कक्षा में प्रथम आई हैं और अब आठवीं कक्षा में हो गई हूँ। मैंने अपनी नयी कक्षा की फीस जमा करवानी है। इसके साथ-साथ नई कक्षा की पुस्तकें और कापियाँ भी खरीदनी हैं। मुझे 2500 रु० शीघ्र अति शीघ्र भेजने की कृपा करें ताकि मेरी पढ़ाई खराब न हो। घर में माता और दादा जी को प्रणाम। अमनदीप को स्नेह भरी नमस्ते।
आपकी प्रिय पुत्री,
मोनिका।