पिता जी का तबादला होने पर स्कूल के प्रिंसीपल को स्कूल छोड़ने का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।

Getting your Trinity Audio player ready...

सेवा में

प्रिंसीपल साहिब,

डी० ए० बी० पब्लिक स्कूल,

बंगा (जालन्धर)

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा नवम ‘ग’ का छात्र हूँ। मेरे पिता जी सरकारी कर्मचारी हैं तथा उनका स्थानातरण करनाल हो गया है। विवश होकर मुझे आपका विद्यालय छोड़ना पड़ रहा है। आपसे बिनती है कि आप मुझे स्कूल छोड़ने का प्रमाण-पत्र देने की कृपा करें ताकि मैं वहाँ जाकर अध्ययन कर सकूँ। मैंने संगीत, कविता तथा अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया था तथा अनेक पुरस्कार भी प्राप्त किए थे। कृप्या प्रमाण-पत्र में इनका उल्लेख भी करने का कष्ट करें।

धन्यवाद सहित

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

दीपक

कक्षा नवम (ग)

दिनाक : 15 मई, 2011

Scroll to Top