स्कूल में पानी व्यवस्था के लिए प्रिंसिपल को सुझाव पत्र

Getting your Trinity Audio player ready...

सेवा में,

मुख्याध्यापक महोदय,

सरकारी हाई स्कूल,

दीप नगर।

श्रीमान जी,

निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में नवम कक्षा का छात्र हैं। मैं आपका ध्यान स्कूल में पानी की उचित व्यवस्था की ओर दिलवाना चाहता हूँ। स्कूल में जो दो हैंड पम्प लगा रखे थे वे प्रायः खराब ही रहते हैं। नल भी अधिकतर काम नहीं करते।

आधी छुट्टी के समय नल वाले स्थान पर छात्रों की खब भीड जमा रहती है। बहत-से विद्यार्थियों को पानी पीये बिना ही कक्षा में लौटना पड़ता है। स्कूल में पानी के लिए जो टैंकी लगाई गईहै। उसमें पानी जमा नहीं होता उसे ठीक करवाएं ताकि उसमें पानी जमा हो सके। नलों को भी समय-समय पर ठीक करवाते रहें ताकि उनसे भी बच्चे अपनी प्यास बुझा सकें। नलों के पास गन्दा पानी जमा रहता है उसकी ओर भी ध्यान दिया जाए। आशा है कि आप मेरे सुझावों की ओर उचित ध्यान देकर कृतार्थ करेगें।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

अनुज कुमार।

तिथि :

Scroll to Top